Department of Psychiatry (मनोचिकित्सा विभाग)

image

डा. नुपुर पॉल

MBBS (Gold Medalist), MD, DNB (Psychiatry)

दिमागी समस्याओ के लक्षण

  • नींद की कमी, नींद न आना या ज्यादा आना
  • उलझन, घबराहट, बेचैनी, तनाव
  • सरदर्द, झनझनाहट, चक्कर, बदन दर्द, थकाव
  • बार-बार हाथ धोना, सफाई करना
  • अत्यधिक उदासिनता, किसी काम में मन न लगना
  • आत्महत्या के विचार
  • हाथ, पैर में अकड़न, मुँह में झाग, मिर्गी के दौरे
  • बेवजह शक करना, आवाजें सुनाई देना
  • नसों में खिचाव, दर्द
  • नशे की लत (दारू, गाँजा, तंबाकू)
  • अत्यधिक गुस्सा, चिड़चिड़ाहट
  • बच्चों में अतिचंचलता, ध्यान की कमी
  • महिलाओं में व्यवहार संबंधी समस्याएँ
  • मिलने का समयः प्रत्येक गुरुवार दोपहरः 03:00 बजे से शाम 07:00 बजे तक
  • 24 घण्टे इमरजेन्सी सेदा उपलब्ध